कोचस: कोचस के मोहनिया रोड में धुंध के कारण रॉन्ग साइड से आ रही बाइक की ठेला एवं ट्रक से हुई टक्कर, दो लोगों को लगी चोट
Kochas, Rohtas | Dec 14, 2025 कोचस बाजार के मोहनिया रोड में रविवार को सुबह करीब आठ बजे धूंध के कारण रॉन्ग साइड से आ रहे हैं दो बाइक, एक ठेला एवं ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में बाइक सवार एवं ठेला सवार को हल्की-फुलकी चोट आई है। हालांकि गलिमत रही की समय रहते एक बाइक सवार बाइक को छोड़कर वहां से भाग निकला तथा ठेला चालक भी किस तरह से कूद कर अपने जान बचाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।