परसिया: ब्रम्ह आश्रम सांई मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, दीवार फांदकर ताला तोड़कर मंदिर में घुसा
वार्ड क्रमांक आठ के ब्रम्ह आश्रम सांई मंदिर में रविवार सोमवार की दरमियानी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। मंदिर की दान पेटी से लगभग तीस हजार रुपयों की चोरी की गई है। आरोपी मंदिर में 25 मिनट तक रहा। सोमवार को मंदिर में पूजन करने पहंुचे पुजारी ने इसे देखा। 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।