सरस्वती विहार: दिल्ली में शोरूम मालिक को धमकी, कहा- 'एक करोड़ दो नहीं तो जान से मार देंगे'
दिल्ली: दिल्ली में एक शोरूम मालिक को रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वसूली के लिए यह धमकी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद स्थित एक शोरूम मालिक को दी गई और इस दौरान उनसे एक करोड़ रुपए की राशि मांगी गई।