कायमगंज: कस्बा कम्पिल के बिजली उपकेंद्र में लगी आग, धू-धूकर जली उपकेंद्र की मशीनें
थाना व कस्बा कम्पिल के बिजली उपकेंद्र में आग लग गई। उपकेंद्र की मशीनें धू-धूकर जलने लगी। आग लगने से उपकेंद्र की मशीनें जलकर राख हो गई । कर्मचारियों ने आग पर बालू डालकर काबू पाया है।बिजली उपकेंद्र में आग लगने से ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्बा कम्पिल की बिजली सप्लाई बंद हो गई। मामले पर विधुत उपकेंद्र पर तैनात जेई ने गुरुवार शाम 7 बजे मामले पर पूरी जानकारी दी है।