सिकंदराराऊ: रतनपुर के पास रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर पलटने से चालक हुआ घायल
एक ट्रैक्टर चालक ट्रॉली में भुस भरकर सिकंदरा राऊ की तरफ आ रहा था। रतनपुर के पास पीछे से आई तेज गति रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर वही पलट गया और चालक घायल हो गया। सूचना पर इलाका पुलिस भी पहुंच गई जिसके द्वारा तत्काल ट्रैक्टर चालक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है और क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को सीधा कर यातायात को सुचारू कराया है।