गुरुग्राम: मॉबीक्विक ऐप में तकनीकी खामी से ₹40 करोड़ की धोखाधड़ी, गुरुग्राम पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा
गुरुग्राम। मोबाइल पेमेंट कंपनी मॉबीक्विक (MobiKwik) की ऐप में आई तकनीकी खामी का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने कंपनी को करीब ₹40.22 करोड़ का चूना लगा दिया। मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस फर्जीवाड़े से जुड़े करीब 2500 बैंक खातों में धोखाधड़ी से राशि ट्रांसफर की गई थी।