अम्बाला: अम्बाला पुलिस ने ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन के तहत चलाया कॉम्बिंग अभियान, गहनता से की जांच
Ambala, Ambala | Dec 13, 2025 अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान इसी कड़ी में आज प्रबन्धक थाना साहा व पुलिस टीम ने थाना साहा क्षेत्र गाँव केेसरी, रेलवे स्टेशन केसरी, गाँव बीहटा, औद्योगिक क्षेत्र अम्बाला साहा रोड पर विशेष कोम्बिंग अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने नशा करने वाले व्यक्तियों/जुआरियों/स्टोरियों, असामाजिक तत्वों, आवारगर्द व्यक