निवाई सकल दिगंबर जैन समाज ने संत भवन में तृतीय पट्टाधीश आचार्य श्री धर्म सागर जी का 113 व वर्ष वर्धन "दिवस श्रद्धा विभक्ति पूर्वक मनाया गया। जैन समाज के हेमंत चंवरिया (बॉबी) पवन बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया। इस दौरान आज मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे "दिवस को लेकर कई धार्मिक आयोजन। वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में आयोजित किए गए।