खड्डा: कुशीनगर के चिरहियवा सरेह गन्ने के खेत से युवक का अज्ञात शव बरामद, धारदार हथियार से हत्या की आशंका, पुलिस जांच जारी
कुशीनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। विशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र के चिरहियवा सेरह में शनिवार को एक गन्ने के खेत से लगभग 20 वर्षीय युवक का अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के शरीर पर धारदार हथियारों से किए गए वार के निशान पाए गए हैं।