कर्वी: चित्रकूट के मंदाकनी नदी के पास लगता है ऐतिहासिक गधा मेला, दूर-दराज से पहुंचते हैं व्यापारी
चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला गधों का मेला आकर्षण का केंद्र रहता है ,यह तस्वीरे देख रहे हैं यह मंगलवार दोपहर 2 बजे की है, इस गधा मेला में बुन्देलखण्ड समेत मध्य प्रदेश,राजिस्थान,छत्तीसगढ़ यहाँ तक कि बिहार से भी गधों के व्यापारी पहुच कर गधों की खरीद फरोख्त करते है,इस मेले में कई नस्ल के गधों को लेकर व्यापारी चित्रकूट के इस गधा मेला पहुचते है।