बड़वानी जिले में नर्मदा जयंती पर ग्राम छोटा बड़दा के अग्नेश्वर घाट पर भीड़ देखाई दी। यहां पूजा-अर्चना और जयकारों से पूरा घाट गूंज उठा। और कन्याओं का पुजन कर कन्या भोज सब्जी पुरी नुक्ती के भंडारे का आयोजन किया गया है मान्यता है कि स्नान-पूजन से विशेष पुण्य लाभ मिलता है। इसी विश्वास के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।