अल्मोड़ा: HNB स्टेडियम में स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप जारी, पांचवे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शटलरों ने दिखाया दमखम
Almora, Almora | Aug 2, 2025 अल्मोड़ा के HNB स्टेडियम में छह दिवसीय स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप जारी है। शनिवार को विभिन्न वर्गों में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें शटलरों ने अपना दमखम दिखाया। शाम 5 बजे तक हुए मुकाबले में जूनियर वर्ग में देहरादून के शशांक रावत ने देहरादून के ही ईसान नेगी को 21-13, 21-15 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।