पाकुड़: प्रोजेक्ट जागृति के तहत पाकुड़ जिलेभर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,जहां उपायुक्त ने किया 23वां रक्तदान किया #blood #like
Pakaur, Pakur | Oct 24, 2025 पाकुड़ जिले में शुक्रवार को प्रोजेक्ट जागृति के तहत सुबह 11 बजे सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वयं रक्तदान कर अभियान की शुरुआत की। वहीं उपायुक्त का 23वां रक्तदान और पाकुड़ जिले में चौथा रक्तदान था।