कामडारा प्रखंड के गांव बकसपुर मे नववर्ष के मौके पर आयोजित मेला मे लोगों के मनोरंजन के लिये नागपुरी ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन की गई।वहीं मुख्य अतिथि के रुप मे तेली समाज के नेता अरुण साहु ,किशोर साहु और जिला परिषद सदस्य दीपक कंडुलना ने संयुक्त रुप से विधिवत फीताकाटकर कार्यक्रम का उद्घाटन की।इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत की।