रसूलाबाद: पुत्तीलाल डिग्री कॉलेज के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से ईरिक्शा में बैठे किशोर को गंवाना पड़ा पैर, मां का उपचार जारी
रसूलाबाद कहिंजरी मार्ग पर पुत्तीलाल डिग्री कॉलेज के समीप बीते दिनों एक कार ने ईरिक्शा में टक्कर मार दी थी।हादसे में ईरिक्शा पलट गया और उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिएCHCलाया गया था जिसमें घायल हनीफ की पत्नी बेबी व15वर्षीय पुत्र आजम की हालत गंभीर होने के चलते कानपुर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान डॉक्टर को आजम का पैर कटना पड़ा।