सोनो: बेलाटांड़ के पास सड़क हादसे में तीन लोग हुए घायल
Sono, Jamui | Sep 16, 2025 बटीया थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ गांव के मंगलवार को 12 बजे पास ऑटो और मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान हरनीताड़ गांव निवासी बसमतिया देवी, मंहगाय गांव निवासी लक्ष्मण यादव तथा चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बेहरवातरी गांव निवासी बासुदेव यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों की मदद से तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया