गिर्वा: अम्बावगढ़ में हज़रत गंज शहीदा बाबा के 77वें उर्स का आगाज़ शुक्रवार से होगा, तैयारियों को लेकर आज दरगाह में बैठक आयोजित
Girwa, Udaipur | Nov 27, 2025 अम्बावगढ़ में हज़रत गंज शहीदा बाबा का 77वां उर्स शुक्रवार से शुरू अम्बावगढ़ पहाड़ी स्थित दरगाह हज़रत गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय 77वां उर्स 28 नवंबर से परचम कुशाई के साथ शुरू होगा। तैयारियों को लेकर दरगाह कमेटी की बैठक में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उर्स 28 से 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें क़ुरआन ख्वानी, परचम कुशाई, महफिले-मिलाद आदि होगी।