पिंड्रा: वाराणसी में नौकरी के नाम पर युवक से धोखाधड़ी, बड़गांव पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में बड़ा गांव थाना क्षेत्र की पुलिस से अवशेष गिरी और उसके पुत्र अमित गिरी के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।