मिहीपुरवा तहसील के हरिहर लालपुर में आज मटेही गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड, खाभरखेड़ा द्वारा संचालित किया जाएगा। केंद्र का उद्घाटन डिप्टी केन मैनेजर मनजीत सिंह भिड़ंर, इंचार्ज विकास सिंह, सहायक अंकित पोरवाल और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह ने पहली गन्ने की ट्राली का वजन करके किया।