पाकरटांड: अंबाटोली गांव में शहीद तेलंगा खड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, विधायक भूषण बाड़ा हुए शामिल
अंबाटोली गांव में आयोजित शहीद तेलंगाना खड़िया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को 4:00 बजे हुआ ।कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा अतिथि के रूप में शामिल हुए ।जहां पर रामपुर और पालकोट के बीच खेल हुआ , इस दौरान रामपुर की टीम विजेता बनी। विधायक ने उन्हें सम्मानित किया मौके पर कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर रोजगार है इसलिए खेल को बेहतर से खेलें।