गुरूर: ग्राम छेड़िया में नौ दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की मूर्ति का किया गया विसर्जन
Gurur, Balod | Oct 1, 2025 नवरात्रि महोत्सव के दौरान पूरे 9 दिनों तक यहां माता सेवा, जस गीत जैसे अन्य तरह से धार्मिक कार्यक्रम चला रहा, मंगलवार को हवन पूजन किया गया, जहां यज्ञ में आहुति देकर ग्रामीण द्वारा मंगल कामना की गई, शोभा यात्रा से लेकर विसर्जन स्थल तक ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे।