परिहार: बराही में रितु जयसवाल ने आत्मीय जनों से की मुलाकात, सकारात्मक परिचर्चा
परिहार प्रखंड के बराही गांव स्थित मो. मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलीमी के आवास पर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व प्रत्याशी रितु जयसवाल ने आत्मीय जनों से मुलाकात की और सुखद संवाद किया।इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि जन संवाद लोकतंत्र की बन है। ऐसे संवाद से आपसी समझ बढ़ती है।