मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दिल्ली-भुज एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ी अवैध शराब
रेलवे स्टेशन मारवाड़ जंक्शन दिल्ली भुज एक्सप्रेस ट्रेन कोच संख्या b1 में गैलरी में लावारिस हालत में तीन टोली बैग में रखी गई ,78 हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 78 बोतले जीआरपी थाना अधिकारी द्वारा जप्त की गई ,जीआरपी द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर ,अज्ञात शराब तस्करों की तलाश में जुटी हे।