नांगलशेरपुर श्री महावीर जी मार्ग पहाड़ी में जल भराव से 1 माह से प्रभावित, ग्रामीण एनिकट ओवरफ्लो तोड़कर करेंगे जल निकासी
Todabhim, Sawai Madhopur | Sep 27, 2025
नांगलशेरपुर महावीर जी सड़क मार्ग तेज बरसात के कारण पिछले 1माह से पहाड़ी में बंद होने यातायात प्रभावित था श्री महावीर जी जैन-धर्म तीर्थयात्रियो को काफी परेशानी रही अब भी सड़क पर 2 फीट पानी भरा हुआ है,शनिवार दोपहर 3 बजे कुछ चालक पानी मे होकर निकलते नजर आये।अब ग्रामीण एनिकट पाल की ओवरफ्लो एरिया को तोड कर जलनिकासी करेंगे।ताकि मार्ग सुगम सुचारु हो सके।