चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत चंदौसी बदायूं मार्ग पर स्थित पथरा तिराही पर मटर की छिलकों से भरे हुए आ रहे वाहनों से पानी सड़क पर गिरने से फिसलन बन रही थी जिससे वह लगातार सड़क हादसे हो रहे थे इसको लेकर बीते समय में भी एक मटर के छिलके से भरी ओवरलोडिंग ट्रॉली के द्वारा रोडवेज बस में टक्कर मारने के कारण सड़क हादसा हुआ था जहां आज मजदूर लगा करके सड़क को साफ कराया गया