कोलेबिरा: कोलेबिरा में बेलवरण अनुष्ठान से दुर्गा पूजा का शुभारंभ
कोलेबिरा में रविवार शाम 8 बजे परंपरागत बेलवरण अनुष्ठान के साथ दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई। श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ बेल वृक्ष के नीचे पहुंचे और विधिविधान से मां दुर्गा का आवाहन कर उन्हें पंडालों में पधारने का निमंत्रण दिया। सोमवार को नव पत्रिका प्रवेश के बाद मां भवानी पंडालों में विराजेंगी और श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू होंगे।