कुल्लू: जिंदौड़ पंचायत ने शिलानाल पंचायत के बागन गांव के प्रभावितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
Kullu, Kullu | Sep 14, 2025 ग्राम पंचायत जिंदौड़ के प्रधान हीरा लाल ने हाल ही में भारी बारिश से प्रभावित ग्राम पंचायत शिलानाला के बागन गांव का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ उनके सभी सहयोगी भी मौजूद रहे। उन्होंने शिलानाला पंचायत के प्रधान वीर सिंह और वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर मौके पर स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के बाद, प्रधान हीरा लाल ने बताया कि बागन गांव में स्थिति बेहद गंभीर है और