पीपलखूंट: धुलीखेड़ा घाटी हनुमानजी मंदिर में बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, मंत्री मीणा रहे मौजूद
सुहागपुरा मंडल के धुलीखेड़ा घाटी स्थित हनुमानजी मंदिर परिसर में रविवार को बालाजी महाराज की भव्य मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं हवन-पूजन के साथ किया गया।