चकरनगर: कस्बा चकरनगर में गाली-गलौज का उलहना देने गए दो युवकों को लहूलुहान किया, एक को जिला अस्पताल रेफर, पुलिस जांच में जुटी
मोहित तिवारी पुत्र प्रभाकर तिवारी निवासी कस्बा चकरनगर ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि बुधवार मध्यरात्रि नामजदों ने गाली गलौज की थी गुरुवार सुबह करीब 7 बजे जैसे ही उसके घर उलहना देने गए बैसे ही नामजदों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में अंकित तिवारी पुत्र ब्रिज बिहारी,मोहित तिवारी पुत्र प्रभाकर तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए एक को जिला अस्पताल रेफर