भोपतपुर पुलिस बझिया बाजार से शनिवार हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी। थानाध्यक्ष बिकास कुमार शनिवार रात आठ बजे बताया कि गिरफ्तार युवक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी वाजिद का अमन कुमार है। पुलिस को सूचना मिली थी,कि एक युवक मिठाई के दुकान के पास हथियार लेकर खड़ा है। त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस पहुंच तलाशी ली जहां उसके पास कट्टा बरामद हुआ।