खजनी: सीकरीगंज इलाके के युवक ने कथामंडली के 4 लोगों पर बहन के अपहरण का आरोप लगाया, पुलिस ने शुरू की जांच
सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के भाई ने कथामंडली चलाने वाले 4 लोगों पर बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, 10 सितंबर को शाम 4 बजे की घटना है। टिकोरी शुक्ला और हरिप्रिया उर्फ दीक्षा शुक्ला ने कथामंडली संचालक विधनेश पांडेय के साथ मिलकर साजिश रची।