लखीमपुर: लोहियापुरवा में नवरात्रि के जगराते में मां की भक्ति के भजन गाते समय युवक की करंट लगने से हुई मौत
लोहियापुरवा गांव में नवरात्रि की रात भक्ति से शुरू होकर मातम में बदल गई। गांव निवासी युवक जितेंद्र कुमार पुत्र राजाराम नवरात्रि के अवसर पर व्रत रखकर गांव में मां की भक्ति में जगराता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा था। देर रात वह माइक पर भजन-कीर्तन गा रहा था कि तभी आज बुधवार को सुबह अचानक माइक में करंट उतर आया। तेज करंट की चपेट में आते ही जितेंद्र मौके मौत हो गई