आलोट: आज नगर आलोट में जैन समाज के चातुर्मास स्थल परिवर्तन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया
Alot, Ratlam | Nov 5, 2025 आज नगर आलोट में जैन समाज के चातुर्मास स्थल परिवर्तन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री संतोष जी सौरभ चत्तर के निवास पर समाजजन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने मिलकर साध्वी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और धार्मिक अनुशासन, अहिंसा तथा संयम के मार्ग पर चलने का संकल्प लिय।