बनमनखी: मोदी सभा में उपेक्षा से आक्रोशित जीविका दीदियों ने एनएच-107 पर लगाया जाम, बारिश में भी सड़क पर डटी रहीं महिलाएँ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने की तैयारी कर रहीं जीविका दीदियों को शनिवार को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब उन्हें ले जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया।इससे आक्रोशित होकर महिलाएँ जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के चैनपुरा के पास पूर्णिया–सहरसा एनएच–107 पर उतर आईं और सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन करने लगी।