भूपालसागर: भूपालसागर में संघ का शौर्य पथ संचलन, फूलों की वर्षा और जयकारों से गूंजा पूरा कस्बा, सैंकड़ों स्वयंसेवकों ने लिया भाग
नगर संघ चालक रविवार शाम 5 बजे बताया कि भूपालसागर कस्बे में रविवार को संघ शताब्दी वर्ष पर पथ संचलन का आयोजन हुआ। पंचायत समिति परिसर से शुरू होकर यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरा। पथवारिया चौक, जाशमा रोड, संतोषी माता मंदिर, एसडीएम कार्यालय, भटनागर सर्कल और महाराणा प्रताप सर्कल से होते हुए यह बस स्टैंड पर पहुंचा। रास्तेभर स्वयंसेवकों ने अनुशासन का परिचय