अटेर: भिंड: विश्व नदी दिवस पर कनकूरा गांव में नदियों के संरक्षण को लेकर संगोष्ठी आयोजित की गई
Ater, Bhind | Sep 28, 2025 भिंड विश्व नदी दिवस के अवसर पर आज रविवार के रोज शाम 4:00 बजे क्वारी नदी किनारे बसे कनकूरा गांव में संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें रिवरमैन सतीश राजावत के द्वारा नदियों के संरक्षण को लेकर जोर दिया गया और नदियों के महत्व के बारे में लोगों को समझाया हालांकि इस संगोष्ठी में ग्रामीणों ने अभी आई बाढ़ के मुद्दे को भी रखा और भारी नुकसान बताया