ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी हनुमान मंदिर के पास से पुलिस ने दहेज हत्या के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे पति को गुरुवार 11:00 बजे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में विवाहिता के पिता हलिया थाना क्षेत्र के पंवारी खुर्द गांव निवासी रामदत्त पाल ने पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।