सूरतगढ़: ₹52.50 करोड़ की कीमत का मादक पदार्थ आग के हवाले, जिला पुलिस ने श्री सीमेंट फैक्ट्री के बॉयलर में जलाया नशे का जखीरा
श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने सूरतगढ़ की श्री सीमेंट फैक्ट्री के बॉयलर में बुधवार को नशे का जखीरा जलाया। SP ने बुधवार शाम यह जानकारी दी। बताया कि 150 प्रकरणों में जप्त 15 क्विंटल 50 किलो 524 ग्राम पोस्त, 20 किलो 281 ग्राम गांजा, 624 ग्राम स्मैक, 13 किलो 341 ग्राम हेरोइन, और 6350 नशीली टेबलेट आग के हवाले की। इनकी कीमत करीब 72 करोड़ 50 लाख 61 हजार 910 रुपए आंकी गई