बड़ौद: आलोट रोड पर राज पैलेस के सामने बाइक सवार का संतुलन बिगड़ा, गिरने से 24 वर्षीय युवक घायल
आज रविवार रात्रि 8.30बजे आलोट रोड मार्ग स्थित राज पैलैस के सामने बडौद निवासी संजय कुमार बाइक का संतुलन बिगड़ने से गिरकर घायल हो गया।राहगीरों द्वारा युवक को शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडौद पर पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक का उपचार किया गया है।