गायघाट: चोरनियां गांव में शिवहर सांसद लवली आंनद का स्वागत, शहीद सूरज नारायण सिंह को भारत रत्न देने की मांग
मुज़फ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के चोरनियां गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार दोपहर करीब दो बजे में शिवहर सांसद लवली आनंद का स्वागत समारोह आयोजन किया गया। इस अवसर पर फ्रेंड्स आंनद कल्ब के सदस्य रानी सिंह ने अंग वस्त्र मिथिला का पाग एवं तलवार देकर सम्मानित।