चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में एलएलबी प्रवेश परीक्षा हुई, 330 विद्यार्थी उपस्थित रहे
कोल्हान विश्वविद्यालय में रविवार को कोऑपरेटिव कॉलेज में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। सत्र 2024 - 2027 पाठ्यक्रम को लेकर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। चार वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 456 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन दिया था। परीक्षा में 330 अभ्यर्थी उपस्थित रहे।