रविवार को शाम चार बजे आसरा कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करने के बाद वोट बचाओ संविधान बचाओ पदयात्रा शुरू की गई। राज्यसभा सांसद व AAP प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पदयात्रा शुरू की। यह पदयात्रा रामपुर से शुरू होकर मुरादाबाद होती हुई 26 दिसम्बर को अमरोहा पहुचेगी। जहाँ पर पदयात्रा का समापन होगा।