महेशपुर: महेशपुर चापगांव में वज्रपात से 17 वर्षीय युवती जख्मी, पाकुड़ रेफर
महेशपुर- चापगांव में रिमझिम बारिश के बीच रविवार तीन बजे करीब तेज व्रजपात से एक 17 वर्षीय युवती जख्मी हो गई. जानकारी के अनुसार प्रखंड के चापगांव स्थित एक पीपल के पेड़ के निचे गांव के कुछ महिलाएं बैठी हुई थी. इसी दौरान रिमझिम बारिश के बीच अचानक तेज व्रजपात पीपल के पेड़ के ऊपर जा गिरा.