महसी: दलजीत पुरवा में रसल वाइपर सांप के निकलने से हड़कंप, वन विभाग ने जहरीले सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
खैरीघाट थाना क्षेत्र के दलजीत पुरवा गांव निवासी हनुमान प्रसाद के घर के पास एक बंगले में जहरीला रसल वाइपर सांप दिखाई दिया। देखने वालों का हुजूम जमा हो गया। सूचना वन विभाग को दी। वन दरोगा शाहिद अली टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद रसल वाइपर सांप रेस्क्यू किया।वन दरोगा ने बताया कि पकड़े गए सांप को जंगल में छोड़ा गया है।