गायघाट: गायघाट में भाई-बहन का सामा चकेवा पर्व संपन्न, पूर्णिमा पर मूर्तियां विसर्जित
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र में आठ दिनों तक चले लोक आस्था के पर्व शामा-चकेवा का समापन बुधवार रात आठ बजे मूर्ति विसर्जन के साथ हुआ। यह पर्व छठ पूजा के पारण तिथि से प्रारंभ होकर कार्तिक पूर्णिमा को संपन्न हुआ पंडित राजकुमार मिश्र ने बताया कि शामा-चकेवा मिथिला क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकपर्व है, जो भाई-बहन के स्नेह और अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है