झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: सिंदरी: संदिग्ध परिस्थिति में मिला छात्र का शव, पुलिस जांच में जुटी, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
राजकीयकृत मजदूर उच्च विद्यालय, सिंदरी के बगल वाले कैंपस में एक 14 वर्षीय किसोर रिशु पासवान का शव गूलर के पेड़ से लटका मिला। इस घटना को देख लोगों की भीड़ जुड़ गई वहीं घटना की सूचना परिजन को मिलते ही परिजन घटना से सदमे में हैं बताया जाता है कि रिशु पासवान कांड्रा, बीसीसीएल कॉलोनी का निवासी था और गौशाला ओपी क्षेत्र से संबंधित है,