पन्ना: पन्ना में किस्मत पलटी, आदिवासी महिला को एक ही रात में मिले 3 बेशकीमती हीरे
Panna, Panna | Sep 16, 2025 मध्यप्रदेश के पन्ना जिले ने एक बार फिर अपनी पहचान साबित की है। यहां राजपुर, बड़वारा की रहने वाली आदिवासी महिला विनीता गोंड रातों-रात लखपति बन गईं। पटी हीरा खदान क्षेत्र में खुदाई करते समय विनीता को एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले।