टाटीझरिया: टाटीझरिया, दारू और विष्णुगढ प्रखंड दीयों और झालरों से रौशन, लक्ष्मी-गणेश की हुई पूजा
रोशनी का पर्व दीपावली टाटीझरिया, दारू और विष्णुगढ प्रखंड में सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर दीया की रोशनी से टाटीझरिया, दारू और विष्णुगढ प्रखंड क्षेत्र जगमगा उठा है। वहीं लोगों ने घर एवं दुकान को अच्छी तरह से सजा कर लक्ष्मी गणेश की पूजा कर रहे हैं। इस दौरान बच्चों, बडों सबमें उत्साह है।