उपखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्मशान एवं कब्रिस्तान की भूमि को JPMIA प्रोजेक्ट से मुक्त कराने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि खसरा संख्या 31, रकबा 8.9274 हेक्टेयर, किस्म गैर गोचर भूमि पर पिछले कई वर्षों से श्मशान एवं कब्रिस्तान बने हुए हैं। इसके बावजूद JPMIA प्रोजेक्ट द्वारा इस भूमि का उपयोग किया जा रहा है, जिससे श्मशान