बरियारपुर: जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप के लिए बिहार टेस्ट टीम का चयन ट्रायल संपन्न
शुक्रवार को 3:00 बिहार के विभिन्न जिले से सैकड़ो बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने मुंगेर इनडोर स्टेडियम में बिहार टेस्ट खो- खो चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन ट्रायल टीम में हिस्सा लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बरियारपुर निवासी हरिमोहन सिंह ने बताए कि बेंगलोर में आयोजित 44 वी जूनियर खो- खो नेशनल चैंपियन में भाग लेने हेतु यह टीम जाएगी।